Sep 26, 2024, 10:02 AM IST

पीले दांतों को इन 7 देसी तरीकों से करें साफ, मोती जैसी चमकेगी बत्तीसी

Aman Maheshwari

कई लोगों के दांत रोज ब्रश करने और साफ करने के बाद भी पीले नजर आते हैं. इन्हें साफ करने के लिए आप यहां बताए घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं.

दांतों को साफ करने के लिए नींबू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू के छिलकों को दांतों पर रगड़ने से पीलापन दूर होगा.

नमक और सरसों के तेल को मिक्स करके दांतों पर रगड़ने से साफ करने में मदद मिलती है. इससे मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म होते हैं.

केले का छिलका भी दांतों के पीलेपन को दूर कर सकता है. इसके लिए दांतों पर इसे रगड़ना है.

दांतों को साफ करने और चमकाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे नींबू के रस के साथ मिलाकर दांतों पर लगाएं.

दांतों का पीलापन दूर करने के लिए स्ट्रॉबेरी भी लाभकारी होती है. दो-तीन स्ट्रॉबेरी को मेश कर पेस्ट बनाकर दांतों पर लगाकर छोड़ दें. दो मिनट बाद दांत साफ करें.

अमरूद की पत्तियों का इस्तेमाल ओरल हेल्थ के लिए अच्छा होता है. इन पत्तियों का पाउडर बनाकर दांतों पर रगड़ें.

सेब का सिरका भी दांतों के पीलेपन को दूर करने में कारगर साबित हो सकता है. इससे आप माउथवॉश कर सकते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.