Aug 9, 2024, 08:35 PM IST

पाकिस्तान ने ओलंपिक इतिहास में कितने मेडल जीते हैं?

Kunal Kishore

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है.

नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता.

जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने ओलंपिक इतिहास में पाकिस्तान को पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल दिलाया है.

रेसलर मोहम्मद बशीर व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले पाकिस्तानी हैं. उन्होंने 1960 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था.

बॉक्सर हुसैन शाह ने 1988 ओलंपिक में पाकिस्तान को दूसरा व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल दिलाया था. उन्होंने भी ब्रॉन्ज ही जीता था. 

पाकिस्तान की हॉकी टीम ने ओलंपिक में कुल 8 मेडल जीते हैं, जिसमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

अरशद नदीम का गोल्ड ओलंपिक के इतिहास में पाकिस्तान का 11वां मेडल है.