ये है दुनिया की सबसे बुजुर्ग चिड़िया, उम्र जान रह जाएंगे हैरान
Jaya Pandey
'विजडम' को दुनिया का बुजुर्ग पक्षी माना जा रहा है. यह एक लेसन अल्बाट्रॉस है जिसकी उम्र 2024 में 74 साल होने का अनुमान है.
लेसन अल्बाट्रॉस समुद्री पक्षी की एक प्रजाति है जो हवाई द्वीप के मूल निवासी हैं.
विजडम हवाई में मिडवे अटोल नेशनल वाइल्डलाइफ रिफ्यूज में रहती है. इसने अपने अबतक के जीवनकाल में 30 से ज्यादा चूजों को पाला है.
हाल ही में विजडम ने 60वां अंडा दिया है. विजडम के जीवनभर में कई साथी रहे हैं और उसका वर्तमान साथी युवा है.
विजडम की उम्र ने उसे सबसे बुजुर्ग जीवित जंगली पक्षी के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थान दिलाया है.
वाइल्ड लाइफ बायोलॉजिस्ट 1956 से विजडम पर नजर रख रहे हैं जिससे लेसन अल्बाट्रॉस के व्यवहार और इकोलॉजी के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में मदद मिल रही है.
आवास का नाश, जलवायु परिवर्तन और शिकार सहित अनेक चुनौतियों का सामना करने के बावजूद विजडम का विकास जारी है.