Jun 26, 2025, 11:31 AM IST

शुभांशु शुक्ला से पहले कौन सा भारतीय अंतरिक्ष में जा चुका है? 

Jaya Pandey

इंडियन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला  स्पेसएक्स ड्रैगन विमान पर सवार होकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा पर निकल चुके हैं.

शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय एस्ट्रोनॉट हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले भारतीय कौन हैं जिन्होंने अंतरिक्ष की यात्रा की है.

शुभांशु शुक्ला से पहले राकेश शर्मा ने साल 1984 में अंतरिक्ष की यात्रा की थी. उन्होंने सोवियत संघ के सैल्यूट-7 स्पेस स्टेशन में आठ दिन बिताए थे. 

राकेश शर्मा को सोवियत इंटरकोस्मोस प्रोग्राम के तहत सोयूज टी-11 स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष में भेजा गया था. इसमें साल 1978 और 1991 के बीच 17 एस्ट्रोनॉट्स को भेजा गया था. 

पंजाब के पटियाला से ताल्लुक रखने वाले राकेश शर्मा हैदराबाद के सेंट जॉर्ज ग्रामर स्कूल से पढ़े लिखे हैं. उन्होंने  निजाम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है.

पुणे के खड़कवासला के नेशनल डिफेंस एकेडमी में दाखिला लेकर राकेश शर्मा ने उड़ान भरने की ट्रेनिंग ली और 1970 में इंडियन एयरफोर्स के अफसर बन गए.

अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय होने का गौरव प्राप्त करने के अलावा राकेश शर्मा 'सोवियत संघ के हीरो' का सम्मान पाने वाले पहले भारतीय भी बने.