Nov 27, 2024, 11:39 AM IST

दुनियाभर में कुत्तों की 8 सबसे बड़ी नस्लें

Jaya Pandey

इंग्लिश मास्टिफ- यह कुत्तों की सबसे बड़ी नस्लों में से एक है. इसकी ऊंचाई 30 इंच तक होती है और इनका वजन 230 पाउंड तक हो सकता है.

आयरिश वुल्फहाउंड- यह कुत्तों की शांत और बुद्धिमान नस्ल होती है. यहां नर की ऊंचाई 32 इंच और मादा की ऊंचाई 30 इंच तक होती है.

ग्रेट डेन- कुत्तों की यह जर्म मूल की नस्ल है जो लगभग 28 से 30 इंच लंबी होती है. ये इससे अधिक लंबे भी हो सकते हैं.

नीपोलिटन मास्टिफ - इस कुत्ते की नस्ल की लंबाई 26 से 31 इंच और वजह 150 पाउंड तक होता है.

स्कॉटिश डियरहाउंड- इस नस्ल के कुत्ते की लंबाई 32 इंच तक होती है और इनका वजह 110 पाउंड तक होता है.

डॉग डे बोर्डो- इस कुत्ते की नस्ल 23 से 27 इंच लंबी और इनका वजन 99 से 100 पाउंड के बीच हो सकता है.

न्यूफाउंडलैंड- इस कुत्तों की औसत लंबाई 26 से 28 इंच और वजन 150 पाउंड तक होता है.

सेंट बर्नार्ड- इस नस्ल के कुत्ते की लंबाई 26 से 30 इंच और इनका वजन 120-180 पाउंड तक होता है.