Jan 29, 2025, 11:05 AM IST
डार्विन फ्रॉग- नर डार्विन मेढक अपने वोकल सैक्स में फर्टिलाइज्ड एग्स को रखते हैं और आखिरकार एकदम विकसित शिशुओं को बाहर निकालते हैं.
माउथ ब्रूडिंग चिचिल्ड- ये मछलियां अपने अंडों को मुंह में रखकर उनकी रक्षा करती हैं और जब बच्चे अंडों से बाहर आ जाते हैं और तैरने के लिए तैयार हो जाते हैं तो उन्हें छोड़ देती हैं.
जायंट गौरामी- नर मछलियां अपने अंडों को मुंह में सेते हैं और तब तक सुरक्षित आश्रय प्रदान करते है. जब तक बच्चे अपने जलीय घर की खोज के लिए तैयार नहीं हो जाते.
सी कैटफिश- नर कैटफिश फर्टिलाइज्ड अंडों को अपने मुंह में तब तक रखते हैं, जब तक कि वे फूट नहीं जाते. इससे गहरे समुद्र में उनके बच्चे सुरक्षित रहते हैं.
कार्डिनल फिश- नर कार्डिनल फिश अपने अंडों को मुंह में रखकर सेती है और यह सुनिश्चित करती है कि वे उनके मुंह में सुरक्षित रूप से विकसित हों. उसके बाद ही वे छोटे बच्चों को पानी में छोड़ती हैं.
जॉफिश- जॉफिश वे समर्पित पैरेंट्स होते हैं जो अपने अंडों को तब तक अपने मुंह में रखते हैं, जबतक कि वे छोटी मछली के रूप में नहीं निकल आते.