चीटिंया हमारे इकोसिस्टम का वो जीव है जिनके बिना हमारी दुनिया की कल्पना भी नहीं की जा सकती.
दुनियाभर में चीटियों की लगभग 10,000 प्रजातियां पाई जाती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि चीटिंया शाकाहारी होती हैं या मांसाहारी.
दरअसल चींटियां शाकाहारी और मांसाहारी दोनों होती हैं. इसका मतलब है कि चींटियां सर्वाहारी होती हैं. वे पेड़-पौधों से मिलने वाली चीजों को तो खाती ही हैं साथ ही जीवों को भी खाती हैं.
चीटियों की कुछ प्रजातियां जैसे हार्वेस्टर आंट्स शाकाहारी होती हैं और वो अपने भोजन के लिए सिर्फ पेड़-पौधों पर निर्भर रहती हैं.
वहीं लीफकटर आंट्स किसानों की तरह अपना भोजन खुद उगाती हैं. वे पत्तियों को काटकर अपनी कॉलोनी में ले जाती है और उस पर फंगस लगने पर उसे खाती हैं.
वहीं स्टिल्ट-लेग्ड सहारा डेजर्स आंट्स आमतौर पर गर्मी वाले कठोर आवास में रहती हैं और मरे हुए कीड़ों को खाकर अपनी भूख मिटाती हैं.
बुलेट आंट्स को उनके दर्दनाक काटने के लिए जाना जाता है. वहीं ड्राइवर आंट कीड़े , मकड़ियों , मेंढक और दूसरे छोटे जीवों पर हावी होने के लिए ग्रुप में चलती हैं.