Dec 19, 2024, 07:44 PM IST

किसका स्वादिष्ट भोजन होता है खून

Rahish Khan

जिस तरह इंसान अनाज, फल, सब्जी और मांस को अपना भोजन मानता है.

उसी तरह पृथ्वी पर कुछ कीड़े हैं, जिनके लिए खून स्वादिष्ट भोजन होता है.

इन जीवों का खून चूसे बगैर पेट नहीं भरता. फिर चाहे इंसान का हो या किसी जानवर का.

मादा मच्छर अपने अंडों को विकसित करने के लिए खून पीती है.

खून में मौजूद प्रोटीन, आयरन और अमीनो एसिड मादा मच्छरों के प्रजनन में मदद करते हैं.

पानी में रहने वाली जोंक खून चूसने के लिए फेमस मानी जाती है. यह सबसे ज्यादा अटैक पानी में जाने वाले जानवरों पर करती है.

टिक्स भी खून पीए बगैर नहीं रह सकते. यह स्तनधारियों, पक्षियों और सरीसृप के चिपककर खून चूसती है.

खटमल इंसानों के खून को अपना स्वादिष्ट भोजन मानते हैं. दिखने में भले यह कीड़ा बहुत छोटा लगता है, लेकिन एक बार काट ले तो नचा देता है.

वैम्पायर चमगादड़ को गाय, भैंस, पक्षियों और कभी-कभी इंसानों का खून पीने के लिए फेमस माना हैं.