Jun 17, 2024, 10:52 AM IST

मिलिए उस अनोखी मकड़ी से जो मछलियों की तरह पानी में रहती है

Jaya Pandey

क्या आपने कभी किसी मकड़ी को पानी के अंदर रहते देखा है? आज हम आपको एकमात्र ऐसी मकड़ी के बारे में बताएंगे जो पानी में रहती है.

इस मकड़ी का नाम डाइविंग बेल स्पाइडर है. यह अपना पूरा जीवन पानी के अंदर बिता देती है.

लेकिन ऐसा नहीं है कि मछलियों की तरह इनके पास भी पानी में सांस लेने के लिए खास अंग होता है.

यह मकड़ी पानी के अंदर खास तरीके से खुद को जिंदा रखती है. यह मकड़ी पानी के नीचे पौधों के बीच जाल बुनती है.

फिर अपने बालों वाले शरीर की मदद से पानी की सतह से बुलबुले बनाकर इसे अपने जाल तक ले जाती है. इस बुलबुले का इस्तेमाल वह डाइविंग बेल की तरह करती है.

डाइविंग बेल बनाने की वजह से ही इस मकड़ी को डाइविंग बेल स्पाइडर के नाम से जाना जाता है.

यह मकड़ी तब तक सतह से बुलबुले अपनी जाल तक लाती है जब तक बुलबुले इतने बड़े न हो जाएं कि यह मकड़ी उसमें फिट हो सके.

मकड़ी की इस प्रजाति में भी कभी-कभी कैनिबलिज्म पाया जाता है. बड़े नर या मादा मकड़ियां अपनी प्रजाति की छोटी मकड़ियों को मारकर खा जाती है.

यहां दिए गए विचार DNA Hindi के नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट के आधार पर आपको यह जानकारी दी जा रही है.