Dec 25, 2024, 05:50 PM IST
सिर्फ मधुमक्खी ही नहीं, यह चींटी भी बनाती है शहद
Jaya Pandey
शहद आप भी चाव से खाते होंगे और आपको यह जरूर पता होगा कि मधुमक्खियां शहद बनाती हैं.
लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि मधुमक्खी के अलावा एक खास तरह की चींटी भी शहद बनाती है.
इस चींटी का नाम हनीपॉट आन्ट है और इसका वैज्ञानिक नाम Camponotus inflatus है.
ये चीटिंया फूलों के रस को अपने पेट में स्टोर करती रहती हैं और जरूरत के वक्त इसे उल्टी कर देती हैं.
इसी उल्टी की हुई शहद को खाकर इनकी कॉलोनी की बाकी चींटियां मुश्किल हालात में भी जिंदा रह पाती हैं.
ये चींटियां कभी-कभी इतना रस पी जाती हैं कि इनके लिए अपनी जगह से हिलना-डुलना भी दूभर हो जाता है और वे अपने कॉलोनी के ऊपर लटकी रह जाती हैं.
कई बार तो ज्यादा रस पीने की वजह से इनका पेट तक फूट जाता है और इनकी मौत भी हो जाती है.
एक रिसर्च के मुताबिक इनके शहद में एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टी पाई जाती है. इस शहद का इस्तेमाल गले की खराश और सर्दी को ठीक करने में किया जाता है.
ये चींटियां ज्यादातर सूखी जगहों जैसे ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, मैक्सिको और अफ्रीका में पाई जाती हैं.
Next:
कैसे बनती है सांप के जहर की दवाई? तरीका जानकर हैरान रह जाएंगे
Click To More..