Mar 16, 2025, 01:19 PM IST

किंग कोबरा से कितना अलग है इंडियन कोबरा?

Jaya Pandey

किंग कोबरा और इंडियन कोबरा दुनिया के सबसे विषैले सांपों में से एक है. आज हम आपको दोनों के बीच का अंतर बताएंगे.

किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है जिसकी लंबाई 19 फीट तक होती है वहीं इंडियन कोबरा इसकी तुलना में छोटा होता है.

किंग कोबरा बहुत ज्यादा मात्रा में जहर छोड़ सकता है लेकिन इसका जहर इंडियन कोबरा की तुलना में कम शक्तिशाली होता है.

किंग कोबरा और इंडियन कोबरा दोनों के जहर ही न्यूरोटॉक्सिक होते हैं और डंसने पर इंसान या जानवर के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करते हैं.

किंग कोबरा के दांत इंडियन कोबरा के मुकाबले ज्यादा लंबे होते है जिससे यह एक बार में ज्यादा जहर इंजेक्ट कर सकता है.

किंग कोबरा वातावरण के हिसाब से ढल जाता है और इसका दायरा व्यापक होता है जबकि इंडियन कोबरा मानव बस्तियों के निकट पाए जाते हैं.

किंग कोबरा इंसानों के प्रति कम आक्रामक होता है और दूसरे सांपों का शिकार करता है जबकि इंडियन कोबरा ज्यादा रक्षात्मक होता है और इंसानों के लिए ज्यादा खतरनक होता है.