बिना नहाए अंतरिक्ष में कैसे खुद को साफ रखते हैं एस्ट्रोनॉट्स?
Jaya Pandey
अंतरिक्ष में खुद को साफ रखना एस्ट्रोनॉट्स के लिए इतना भी आसान नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कि स्पेस में खुद को साफ-सुथरा रखने के लिए एस्ट्रोनॉट्स क्या करते हैं.
मुंह की स्वच्छता के लिए एस्ट्रोनॉट्स ब्रश करते वक्त कम पानी का इस्तेमाल करते हैं और एक्स्ट्रा टूथपेस्ट को पोंछ देते हैं.
बालों को धोने के लिए एस्ट्रोनॉट्स नो रिंस शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं. इस शैंपू को पानी से नहीं धोना पड़ता और तौलिए से सुखाकर अंतरिक्ष यात्रियों का काम चल जाता है.
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में एस्ट्रोनॉट्स नहाते नहीं है बल्कि खुद को साफ रखने के लिए वो बॉडी वाइप्स का इस्तेमाल करते हैं.
अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स साफ कपड़ों के बजाय डिस्पोजेबल कपड़े पहनते हैं और इस्तेमाल के बाद धोने की जगह इसे फेंक देते हैं.
स्पेसक्राफ्ट में बैक्टीरिया को पनपने से रोकने के लिए एस्ट्रोनॉट्स इस सतह को कीटाणुनाशक वाइप्स और वैक्यूम क्लीनर की मदद से साफ करते रहते हैं.
अंतरिक्ष स्टेशन पर इस्तेमाल किए गए पानी को रिसाइकल करके शुद्ध किया जाता है. सफाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पानी का भी दोबारा इस्तेमाल किया जाता है.