May 6, 2025, 03:40 PM IST

NASA ने दिखाया, स्पेस से कैसा दिखता है बुर्ज खलीफा

Jaya Pandey

दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. इसकी ऊंचाई दुनियाभर के लोगों को हैरान करती है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत आखिर अंतरिक्ष से दिखती है या नहीं और अगर दिखती भी है तो कैसा नजारा होता है?

नासा के एस्ट्रोनॉट ने तस्वीर शेयर कर दिखाया है कि अंतरिक्ष से बुर्ज खलीफा आखिर दिखता कैसा है.

नासा के एस्ट्रोनॉट डोनाल्ड रॉय पेटिट ने  बुर्ज खलीफा की एक शानदार तस्वीर शेयर की है जिसमें यह दुबई की चकाचौंध में चमकता हुआ दिखाई दे रहा है.

डॉन पेटिट फिलहाल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर तैनात हैं और उन्होंने दुबई की एक रात की तस्वीर शेयर की है जिसमें बुर्ज खलीफा पृथ्वी के अंधेरे कैनवास में एक कीमती रत्न की तरह चमक रहा है. 

इतना ही नहीं उन्होंने दुबई की चकाचौंध भरी सुंदरता की तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रात में अंतरिक्ष से दुबई कितना खूबसूरत नजर आता है.

डोनाल्ड रॉय पेटिट अमेरिकी एस्ट्रोनॉट और केमिकल इंजीनियर हैं. वह अपने ऑर्बिटल एस्ट्रोफोटोग्राफी और इन स्पेस इन्वेंशन जैसे जीरो जी कप के लिए जाने जाते हैं.