Feb 26, 2025, 09:39 AM IST
शिलाजीत को ताकत की बूटी कहा जाता है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर यह मिलती कहां से है और इसे तैयार कैसे किया जाता है.
दरअसल शिलाजीत पहाड़ों की गुफाओं में मौजूद धातुओं और पौधों के घटकों से मिलकर बनती है. इससे ढूंढने वाले लोग खास गंध से गुफा का पता चलाते हैं.
शिलाजीत पत्थर के अंदर ही एक खास घटक के रूप में मौजूद होती है. कारीगर इसे दुकानों पर बेचते हैं जो इसकी सफ़ाई और फ़िल्टर का काम करते हैं.
शिलाजीत बनाने की प्रक्रिया में बड़े पत्थरों को छोटे टुकड़ों में बांटा जाता है और एक बड़ी बाल्टी में एक निश्चित मात्रा में पानी में डुबोया जाता है.
कुछ घंटे बाद शिलाजीत घुले हुए पानी की सतह से गंदगी को हटाया जाता है. इस पानी को हफ्तों तक ऐसा ही रखा जाता है जो एकदम काला हो जाता है.
जब शिलाजीत पत्थरों से पानी में पूरी तरह से घुल चुका होता है तब इस पानी से हानिकारक कणों को अलग किया जाता है.