Jul 8, 2025, 03:35 PM IST

पृथ्वी से मंगल ग्रह पर पहुंचने में कितना समय लगता है?

Jaya Pandey

धरती से अंतरिक्ष में पहुंचने में सिर्फ कुछ ही मिनट का समय लगता है. जो रॉकेट 100 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष भेजे जाते हैं, वे लगभग 8-10 मिनट में पहुंच जाते हैं.

वहीं पृथ्वी की कक्षा में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक पहुंचने में ज्यादा से ज्यादा 2 घंटे लगते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि मंगल ग्रह तक पहुंचने में कितना समय लगता है?

मंगल सूर्य से चौथा ग्रह है और शुक्र के बाद पृथ्वी से दूसरा सबसे निकट ग्रह है. हालांकि पृथ्वी और मंगल के बीच की दूरी लगातार बदलती रहती है क्योंकि वे सूर्य की परिक्रमा करते हैं.

पृथ्वी और मंगल एक दूसरे के सबसे करीब तब होंगे जब मंगल सूर्य के सबसे करीब होगा और पृथ्वी सबसे दूर होगी. इस दौरान दोनों ग्रहों के बीच सिर्फ 33.9 मिलियन मील (54.6 मिलियन किलोमीटर) की दूरी होगी. 

हालांकि इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है. दोनों ग्रहों के बीच सबसे कम दूरी साल 2003 में दर्ज की गई थी, उस दौरान मंगल और पृथ्वी केवल 34.8 मिलियन मील (56 मिलियन किमी) की दूरी पर थे.

मंगल ग्रह की यात्रा अंतरिक्ष की यात्रा से कहीं ज़्यादा समय लेती है. मंगल ग्रह के ज़्यादातर मिशन आम तौर पर 6 से 9 महीने के बीच में होते हैं. उदाहरण के लिए नासा के पर्सिवियरेंस रोवर को मंगल ग्रह तक पहुंचने में लगभग 7 महीने लगे थे.

सटीक समय स्पेसक्राफ्ट की गति और पृथ्वी और मंगल की स्थिति पर निर्भर करता है. भविष्य के कुछ मिशन जैसे कि स्पेसएक्स के मिशन यात्रा के समय को लगभग 3 से 5 महीने तक कम कर सकते हैं. लेकिन अभी के लिए मंगल की यात्रा में आधे साल से अधिक समय लगता है.