Feb 11, 2025, 02:11 PM IST

एक बार में कितने अंडे देती है मादा किंग कोबरा?

Jaya Pandey

किंग कोबरा को दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है. यह दुनिया का सबसे जहरीला सांप है.

किंग कोबरा की औसत लंबाई 10-12 फीट तक होती है और कभी-कभी ये 18 फीट तक भी लंबे हो सकते हैं.

किंग कोबरा दक्षिण पूर्व एशिया के वातावरण में पनपता है. इसका दायरा उत्तरी भारत और दक्षिणी चीन से होते हुए मलय प्रायद्वीप, इंडोनेशिया और फिलीपींस तक फैला हुआ है.

किंग कोबरा जंगल में 20 साल तक जिंदा रह सकता है. यह कठोर वातावरण के मुताबिक खुद को ढाल लेता है.

इसका प्रजनन काल जनवरी और अप्रैल के बीच होता है और यह अंडे देने वाला जीव है.

मादा किंग कोबरा एक बार में 21 से 40 अंडे देती है और वह घोंसला बनाकर अपने अंडों की रखवाली करती है.

मादा किंग कोबरा अंडों के ऊपर शाखाओं और पत्तियों को रखती है ताकि इसकी सड़न से गर्मी पैदा हो और पतझड़ तक अंडे सेते रहें.

पतझड़ के मौसम में इनके अंडों से नन्हें किंग कोबरा निकलते हैं. तब जाकर मादा किंग कोबरा अपनी रखवाली के दायित्व से मुक्त होती है.