Apr 16, 2025, 11:24 AM IST

कैटी पेरी जैसा स्पेस टूर करने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

Jaya Pandey

कैटी पेरी ने 5 और महिलाओं के साथ स्पेस टूर पूरा किया. अरबपति जेफ बेजोस के रॉकेट में सवार होकर वह ब्रह्मांड के छोर तक पहुंचीं.

ब्लू ओरिजिन के इस स्पेस प्रोग्राम से अब तब 58 लोग अंतरिक्ष की यात्रा कर चुके हैं. 

इस स्पेस प्रोग्राम में कोई भी 18 साल या उससे अधिक का व्यक्ति हिस्सा ले सकता है पर इसके लिए आपकी जेब मोटी होनी चाहिए.

हालांकि इस स्पेस ट्रिप के लिए कितने रुपये देने होंगे इसके लिए ब्लू ओरिजिन ने कोई ऑफिशियल खुलासा नहीं किया है.

लेकिन रिजर्वेशन पेज के निचले हिस्से में लिखा गया है कि ट्रिप शुरू करने से पहले कंपनी $150,000 का रिफंडेबल अमाउंट इकट्ठा करेगी.

वहीं द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार 2021 में अपनी पहली चालक दल वाली उड़ान में ब्लू ओरिजिन ने एक सीट की नीलामी 28 मिलियन डॉलर में की थी.

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक एक दूसरी कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के स्पेस टूर का किराया 200,000 से 450,000 डॉलर के बीच है.

हालांकि इस स्पेस ट्रिप के लिए हर किसी को लाखों डॉलर खर्च करने की जरूरत नहीं क्योंकि माइकल स्ट्राहन जैसी हस्तियों को कंपनी ने गेस्ट के तौर पर फ्री में यह यात्रा करवाई थी.

इतना ही नहीं 14 अप्रैल की उड़ान में भी  कुछ यात्रियों ने निशुल्क यात्रा की. हालांकि कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उनकी इस यात्रा का किराया किसने भरा.