Apr 15, 2025, 07:33 PM IST

इस देश में मोबाइल से ज्यादा महंगी बिक रही एक चींटी

Rahish Khan

भारत में जहां चींटियों को मसल कर मार दिया जाता है, वहीं एक देश ऐसा है जहां मोबाइल से महंगी चटनी बिकती है.

इस देश में एक चींटी 18,000 रुपये की कीमत तक बेची जा रही है. दरअसल हम बात कर रहे हैं अफ्रीकी देश केन्या की.

केन्या में चार ऐसे व्यक्ति पकड़े गए हैं, जिनके पास हजारों चींटियां थीं. वह इनको तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे.

केन्या वन्यजीव सेवा (KWS) देश में वन्य जीवों की रक्षा करने के लिए काम करता है. केडब्ल्यूएस ने चीटियों को भी बचाने की पहल की हुई है.

तस्कर अफ्रीकी हार्वेस्टर चींटियां साथ लेकर जा रहे थे. ब्रिटिश डीलरों के मुताबिक, एक चींटी की कीमत 170 पाउंड (18,000 रुपये) तक है.

अफ्रीकी हार्वेस्टर चींटी अपनी प्रजाति में सबसे बड़ी चींटी मानी जाती है. यह लगभग 20 से 25 मिमी तक बढ़ सकती है.

बेस्ट एन्ट्स UK वेबसाइट के जनरल मैनेजर पैट स्टैन्चेव ने कहा कि हार्वेस्टर चींटी का बड़ा और सुंदर आकार होता है.