Jul 7, 2024, 10:33 AM IST

King Cobra ही नहीं, ये भी हैं भारत के 8 सबसे खतरनाक जानवर

Jaya Pandey

दुनिया में 1.2 मिलियन से ज्यादा जानवरों की प्रजातियां हैं. आज हम भारत के 8 सबसे खतरनाक और जानलेवा जानवरों की जानकारी आपको दे रहे हैं.

इंडियन सॉ-स्केल्ड वाइपर- यह सांप काफी गुस्सैल होता है जिसका जहर किसी का भी काम तमाम कर सकता है. यह सांप मिडिल ईस्ट, सेंट्रल एशिया और पूरे भारत में पाया जाता है.

रसेल वाइपर- यह एशिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक है जिसके डंसने से हर साल हजारों लोगों की मौत हो जाती है. 

एशियन जायंट हॉर्नेट- इनके डंक मारने से इंसान के किडनी के साथ शरीर के कई अंग काम करना बंद कर देते हैं. ये मधुमक्खियों और कीड़ों की पूरी कॉलोनी का ही खात्मा कर देते हैं.

इंडियन रेड स्कॉर्पियन- यह इंसानों पर हमला नहीं करते लेकिन अगर इन्हें जान का खतरा होता है तो ये डंक मारने से नहीं चूकते. इनका डंक इतना जहरीला होता है कि बच्चों की जान ले सकता है.

कॉमन क्रेट- बंगाल स्नेक के नाम से जाना जाने वाला यह सांप बहुत जहरीला होता है. इसके डंसने से दर्द नहीं होता लेकिन इनका जहर कुछ घंटों में इंसान का काम तमाम कर सकता है.

मगरमच्छ-भारत में मगर और खारे पानी में पाए जाने मगरमच्छ सबसे खतरनाक होते हैं. वे 14 और 23 फीट लंबे होते हैं. इनकी गति काफी तेज होती है और ये इंसानों के लिए बेहद खतरनाक होते हैं.

किंग कोबरा- भारत में किंग कोबरा के दंश से मरने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है. वैसे तो ये इंसानों से दूर ही रहते हैं लेकिन खतरा महसूस होने पर यह डंसते हैं तो अधिकतर मामलों में इंसान की मौत हो जाती है.

बंगाल टाइगर- बंगाल टाइगर नरभक्षी होते हैं और एक दिन में 60 पाउंड तक मीट खाते हैं. वे बेहद तेज और इंसानों के लिए बहुत खतरनाक होते हैं.