Jun 19, 2024, 12:27 PM IST

6 जानवर जिनमें नहीं होता दिल

Jaya Pandey

आज हम आपको उन 6 जानवरों से मिलवाने जा रहे हैं, जिनमें दिल यानी हार्ट नहीं होता.

फ्लैटवर्म या प्लेटीहेल्मिन्थीज का शरीर काफी सिंपल होता है. इसमें स्पेशलाइज्ड ऑर्गन जैसे हार्ट नहीं होता.

जेलीफिश का नर्वस सिस्टम भी काफी सिंपल होता है. इसमें दिमाग और दिल दोनों नहीं होता.

स्पंज फिल्टर फीडर्स होते हैं और इसमें कोई अंग नहीं होता तो दिल की बात ही अलग है.

टार्डिग्रेड्स यानी वॉटर बीयर इतना छोटा होता है कि उसे सिर्फ माइक्रोस्कोप से ही देखा जा सकता है. इनकी शारीरिक संरचना बेहद सिंपल होती है जिसमें दिल नहीं होता.

सी अर्चिन में मूवमेंट और रिस्पायरेशन के लिए वॉटर वैस्कुलर सिस्टम होता है, हालांकि इसमें दिल नहीं होता.

राउंडवर्म्स में डाइजेस्टिव सिस्टम तो होता है लेकिन इनमें सर्कुलेटरी सिस्टम नहीं होता तो दिल होने का सवाल ही पैदा नहीं होता.