May 23, 2024, 07:18 PM IST

कोई बुद्धिमान तो कोई गुस्सैल, दुनिया के 7 सबसे भारी Birds से मिलिए

Jaya Pandey

आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े और भारी पक्षियों से मिलवाने जा रहे हैं.

शुतुरमुर्ग को दुनिया का सबसे बड़ा और भारी पक्षी माना जाता है. यह 72 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है. 

ईमू दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पक्षी है. यह उड़ नहीं सकता लेकिन अपनी बुद्धिमानी के लिए जाना जाता है.

सदर्न कैसोवरी  बड़ा पक्षी है जो अपने अनोखे लुक और गुस्सैल व्यवहार के लिए जाना जाता है. इसके सिर पर हेल्मेटनुमा टोपी होती है.

एंडियन कोंडोर उड़ने वाले सबसे बड़े पक्षियों में से एक है. यह पक्षी आसमान में काफी ऊपर उड़ सकते हैं. इनके पंखों का फैलाव करीब 10 फीट होता है.

रिया 40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है. यह साउथ अमेरिका का सबसे बड़ा पक्षी है और जैवविविधता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है.

भूरे-सफेद रंग का कोरी बस्टर्ड करीब 18 किलो का होता है और दुनिया के भारी पक्षियों में से एक होता है.

क्राउन्ड ईगल के सिर पर मुकुटनुमा पंख होते हैं . इसकी मदद से यह पक्षी काफी सफाई से अपने शिकार को दबोच लेता है.