Jul 1, 2025, 11:38 AM IST

मोर की तरह दिखती है यह तितली, नाम भी है अनोखा

Jaya Pandey

तितलियां बेहद खूबसूरत होती हैं और अपने रंग-बिरंगे पंखों से ये बच्चों ही नहीं बल्कि बड़ों का भी मन मोह लेती हैं.

हर तितली अपने आप में बेहद खास होती है लेकिन आज हम आपको जिस तितली से मिलवाने जा रहे हैं, उसकी खूबसूरती की तुलना मोर से की गई है.

इतना ही नहीं इस तितली का नाम भी मोर पर ही रखा गया है. इसे Peacock Pansy के नाम से जाना जाता है.

इस तितली का वैज्ञानिक नाम Junonia almana है. यह कंबोडिया और दक्षिण एशिया में पाई जाने वाली निम्फालिड तितली की एक प्रजाति है.

इनके पंखों पर आईस्पॉट जैसी संरचना होती है. इस तरह की संरचना मोर के पंखों में भी दिखाई देती है इसलिए ही इसे मोर के नाम वाली पहचान भी मिली. 

इस प्रजाति की वयस्क तितली के पंख का फैलाव 54-62 मिमी (2.1-2.4 इंच) होता है. बाकी तितलियों की तरह यह तितली भी भोजन के लिए पौधों पर निर्भर रहती है.

इस तितली का ऊपरी भाग गहरे नारंगी पीले रंग का होता है और पंख के आगे के भाग हल्के भूरे रंग के होते हैं. इसके पंखों पर आंखों जैसी संरचना काले-भूरे रंग की होती है.