May 3, 2025, 12:12 PM IST
दुनिया के सबसे बुजुर्ग तोते से मिलिए
Jaya Pandey
आज हम आपको दुनिया के उस तोते से मिलवाने जा रहे हैं जिसने अपनी उम्र और खूबसूरती से दुनिया को हैरान कर दिया.
मेजर मिशेल का कॉकटू कुकी साल 1933 में पैदा हुआ था और उसने अपना अधिकांश जीवन शिकागो के ब्रुकफील्ड जू में बिताया.
कुकी एक दुर्लभ तोते की प्रजाति से ताल्लुक रखता था. यह अपने शानदार गुलाबी और सफेद पंखों से किसी का भी मन मोह लेता था.
कुकी उस जू का पसंदीदा परिंदा था जो अपनी मित्रतापूर्ण और शरारती स्वभाव से अपने मिलने वालों की यादों में अभी भी ताजा है.
साल 2014 में कुकी का नाम दुनिया के सबसे बुजुर्ग तोते के रूप में गिनीत वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया था. उस समय इसकी उम्र 81 साल की थी.
उसके बाद कुकी को लोगों की नजरों से दूर रखकर स्वस्थ रहने के लिए उसकी खास देखभाल की गई और उसने 2 साल काफी आरामदायक जीवन बिताया.
साल 2016 में कुकी की मौत हो गई लेकिन उसकी कहानी आज भी दिलों को छूती है और मनुष्य और पक्षियों के रिश्तों की याद दिलाती है.
Next:
कितने दिनों तक जिंदा रहता है तोता?
Click To More..