Nov 2, 2024, 11:48 AM IST

NASA ने कैद की आकाशगंगाओं की 9 मनमोहक तस्वीरें

Jaya Pandey

नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने कार्टव्हील आकाशगंगा की स्टडी की जिससे तारों के निर्माण और ब्लैक होल के बारे में कई जानकारियां सामने आईं.

चमकते सितारों से भरी यह पहाड़ों और घाटियों जैसी दिखने वाली तस्वीर असल में कैरिना नेबुला में NGC 3324 नाम की एक निकटवर्ती युवा तारा निर्माण क्षेत्र का किनारा है.

 प्लैंक के इस मानचित्र में हमारी आकाशगंगा धूल से जल रही है. प्लैंक यूरोपीय स्पेस एजेंसी का एक मिशन है जिसमें नासा भी अहम भूमिका निभा रही है.

हमारी आकाशगंगा की यह तस्वीर आतिशबाजी जैसी प्रतीत हो रही है लेकिन यह गैस, चार्ज्ड पार्टिकल्स और कई तरह की धूल का मिश्रण है.

हमारी आकाशगंगा का केंद्र धूल और गैस के बादलों के कारण ऑप्टिकल दूरबीनों की नजरों से छिपा हुआ है.

नासा के स्ट्रेटोस्फेरिक ऑब्जर्वेटरी फॉर इन्फ्रारेड एस्ट्रोनॉमी (SOFIA) ने सेंटॉरस ए की इस तस्वीर में मैग्नेटिक फील्ड का अवलोकन किया.

एस्ट्रोनॉमर्स ने हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से तेजी से विकसित हो रहे ब्रह्मांड की तस्वीर खींची है जो इस समय की खींची गई सबसे रंगीन तस्वीरों में से एक है.

नासा के स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप से ली गई इस तस्वीर में निकटवर्ती आकाशगंगा मेसियर 81 की शानदार सर्पिल भुजाओं को दर्शाया गया है.