Jun 17, 2024, 10:55 AM IST

NASA ने बताया किन चीजों से मिलकर बनता है तारा

Jaya Pandey

आसमान में टिमटिमाते हुए तारों को देखकर आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर ये तारे किस चीज से बने हुए हैं.

खगोलविदों के मुताबिक  ब्रह्मांड में एक सेप्टिलियन तारे तक हो सकते हैं. अकेले हमारी आकाशगंगा में 100 बिलियन से ज्यादा तारे हैं.

इसमें से जिस तारे के बारे में वैज्ञानिकों ने सबसे ज्यादा स्टडी की, वह है सूर्य. सूर्य से ही हमारे सौर मंडल को प्रकाश और ऊर्जा मिलती है.

नासा के मुताबिक तारे गरम गैस के विशाल गोले होते हैं. यह हाइड्रोजन, हीलियम और अन्य तत्वों से मिलकर बने होते हैं.

तारे गैस और धूल के बड़े बादलों में बनते हैं, जिन्हें मॉलिक्यूलर क्लाउड कहा जाता है. मॉलिक्यूलर क्लाउड ठंडे होते हैं जो गैस को इकट्ठा करते हैं.

जब उनका मास बढ़ता है तो ग्रेविटेशनल फोर्स भी ज्यादा मजबूत होता है और अंत में एक प्रोटोस्टार (बेबी स्टार) का जन्म होता है.

तारों को ऊर्जा हाइड्रोजन और हीलियम के न्यूक्लियर फ्यूजन से मिलती हैं.