Dec 30, 2024, 11:34 AM IST
NASA ने दिखाई अंतरिक्ष की खूबसूरत दुनिया
Jaya Pandey
नासा के हबस स्पेस टेलीस्कोप ने UGC 12295 नाम के सर्पिल आकाशगंगा की तस्वीर खींची है. जो इस आकाशगंगा की शांत अवस्था को दर्शाता है.
मरता हुआ तारा सीडब्ल्यू रियोनिस धूलभरे बादलों से घिरा हुआ है. इस तारे के चारों ओर प्रकाश नारंगी-लाल मकड़ी के जाले जैसा दिखाई देता है.
नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप द्वारा कैद की गई यह तस्वीर शरद ऋतु के मौसम के साथ पूरी तरह से मेल खाती है.
यह तस्वीर धरती से लगभग 7200 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित एक्विला तारामंडल को दिखाती है. इस खगोलीय पिंड को G35.2-0.7N के नाम से जाना जाता है.
इस तस्वीर के केंद्र को गैस और धूल के एक सघन बादल से ढका हुआ दिखाया गया है जिसे सीबी 130.3 के नाम से जाना जाता है.
अंतरिक्ष में तारों की रोशनी पर धूल का प्रभाव पड़ता है. यह तस्वीर टेरज़न 12 नाम के गोलाकार तारा समूह को दिखाती है.
UGC9391 नाम की इस सर्पिल आकाशगंगा की तस्वीर नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने वाइड फील्ड कैमरा 3 का इस्तेमाल कर खींची थी.
Next:
NASA ने दिखाई आकाशगंगा की 7 अनोखी तस्वीरें
Click To More..