NASA के हबल टेलीस्कोप ने दिखाई नेबुला की 8 नई तस्वीरें
Jaya Pandey
जब खगोलविदों ने सबसे पहले दूरबीनों के जरिए आकाश तो देखा तो उन्हें कई अस्पष्ट बादल जैसी आकृतियां दिखाई दीं. उन्होंने ऐसी वस्तुओं को नेबुला कहा जिसका लैटिन भाषा में अर्थ बादल होता है.
सभी तारे धीरे-धीरे नहीं मरते बल्कि अपनी बाहरी परतों को अंतरिक्ष में छोड़ देते हैं. कुछ सुपरनोवा में विस्फोट करते हैं जिससे उनकी सामग्री 9000 से 25000 मील (15000 से 40000 किमी) प्रति सेकेंड की गति से अंतरिक्ष में फैल जाती है.
अवशोषण निहारिकाएं या अंधकारमय निहारिकाएं गैस और धूल के बादल हैं जो प्रकाश उत्सर्जित या परावर्तित नहीं करते बल्कि अपने पीछे से आने वाले प्रकाश को अवरुद्ध करते हैं.
NGC 1999 नाम का यह नेबुला एक परावर्तन नेबुला है जो धरती से लगभग 1500 प्रकाश वर्ष दूर है. यह फेमस ओरायन नेबुला के निकट स्थित है.
हबल स्पेस टेलीस्कोप ने धूलभरी चमकीली नेबुला की यह तस्वीर खींची है जो धूलभरी काली नेबुला से अलग दिखाई देती है.
NGC 2323 में चमकीला तारा V565 गैस और धूल का एक चांदी जैसा आवरण दिखाई दे रहा है. वहीं इस तस्वीर का दाहिना भाग धूल के घने बादलों से ढका हुआ है.
कैडलवेल 99 एक अंधकारमय नेबुला है जौ अंतरतारकीय धूल के एक घने बादल से बना हुआ है जो अपने पीछे की वस्तुओं से आने वाले प्रकाश की दृश्यमान तरंगदैर्घ्य को पूरी तरह से अवरुद्ध कर देता है.