Jul 28, 2024, 10:29 AM IST

NASA ने 8 तस्वीरों में दिखाई ब्लैक होल की रहस्यमयी दुनिया

Jaya Pandey

MAXI J1820+070 की इस तस्वीर में ब्लैक होल पड़ोसी तारे से मैटेरियल खींचकर अपने डिस्क में भर रहा है, डिस्क के ऊपर के क्षेत्र को कोरोना कहा जाता है.

साल 2015 में वैज्ञानिकों ने CID-947 नाम के इस ब्लैक होल को खोजा था जो अपनी आकाशगंगा की तुलना में तेजी से बढ़ रहा था. यह हमारे सूर्य के द्रव्यमान से लगभग 7 बिलियन गुना बड़ा है.

इस तस्वीर में हम ब्लैक होल के आसपास की गतिविधि को देख सकते हैं. जो मैटर ब्लैक होल के हॉरिजन में जा रहा है उसे नहीं देखा जा सकता है. 

इस तस्वीर में तारे से निकलती चमकती सामग्री को देखा जा सकता है जो एक सुपरमैसिव ब्लैक होल के निगले जाने से विघटित हो गई थी.

यह हमारी आकाशगंगा मिल्की वे का केंद्रीय क्षेत्र है जिसमें अनोखी वस्तुओं का संग्रह है. इसमें एक सुपरमैसिव ब्लैक होल सैजिटेरियस A*  को भी देखा जा सकता है.

यह तस्वीर अब तक खोजे गए सबसे दूर के सुपरमैसिव ब्लैक होल को दर्शाती है. यह बिग बैंग के 690 मिलियन साल बाद के क्वासर का हिस्सा है.

इस तस्वीर में ब्लैक होल और उसके आसपास के डिस्क को देखा जा सकता है. ब्लैक होल की ओर सर्पिल गति से बढ़ती गैस उसके ठीक बाहर जमा हो जाती है, जिससे ट्रैफ़िक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है.