Oct 9, 2024, 06:33 PM IST

NASA ने शेयर की निहारिकाओं की 8 अनोखी तस्वीरें

Jaya Pandey

रिंग नेबुला लाइरा तारामंडल के उत्तरी भाग में स्थित एक ग्रहीय नेबुला है. इसे मेसियर 57 (M57) और NGC 6720 के नाम से भी जाना जाता है.

रिंग नेबुला तब बनती है जब कोई तारा अपने जीवन के अंत में अपने वायुमंडल की बाहरी परतों को बहा देता है.

नासा के हबल टेलीस्कोप ने सभी ग्रहीय नेबुला में से सबसे प्रसिद्ध रिंग नेबुला M57 की अबतक की सबसे स्पष्ट तस्वीर कैद की है.

रिंग नेबुला लगभग 2000 प्रकाश वर्ष दूर है,  इसके केंद्र में एक छोटा सफ़ेद बिंदु तारा होता है जिसे सफ़ेद बौना कहते हैं. 

रिंग नेबुला की खोज 1779 में फ्रांसीसी खगोलशास्त्री एंटोनी डार्कियर डी पेलेपोइक्स ने की थी.  रिंग नेबुला धीरे-धीरे धुंधला होता जाएगा और अंत में अंतरतारकीय माध्यम में विलीन हो जाएगा.

इस हाई रिजोल्यूशन तस्वीर ने खगोलविदों को यह निर्धारित करने में मदद की कि नेबुला का आकार जितना सोचा गया था उससे कहीं अधिक जटिल है.

रिंग नेबुला धरती की ओर थोड़ा सा झुका हुआ है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रिंग नेबुला अगले 10,000 सालों तक फैलता रहेगा.