Jun 28, 2025, 09:43 PM IST

NASA ने दिखाई हिमालय पर्वत की 10 अनोखी तस्वीरें

Jaya Pandey

 यह चीन और भूटान में हिमाचल पर्वत के ऊपर उड़ते हुए विशालकाय जेट की तस्वीर है.

इस तस्वीर को दिसंबर 2017 में नासा के एस्ट्रोनॉट Randy Komrade Bresnik ने खींची है. इसमें माउंट एवरेस्ट के साथ हिमालय पर्वतमालाएं दिखाई दे रही हैं.

यह तस्वीर एस्ट्रोनॉट्स ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से खींची हैं. इस तस्वीर में हिमालय, तिब्बती पठार और सिंधु गंगा के मैदान दिखाई दे रहे हैं.

माउंट एवरेस्ट की इस तस्वीर को ISS से खींचा गया है. इसमें चीन और नेपाल में स्थित धरती का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट एवरेस्ट दिखाई दे रहा जो हिमालय पर्वतमाला का केंद्रबिंदु है.

27 अक्तूबर 2002 को हिमालय पर्वत श्रृंखला की इस तस्वीर में पश्चिम से पूर्व की ओर एक घुमावदार रास्ता दिखाई दे रहा है जो दक्षिण पूर्वी चीन को भारत से अलग करती है.

हिमालय की इस तस्वीर को नासा के एस्ट्रोनॉट मार्क दी वंदे हेई ने ISS से शेयर की थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ली गई इस तस्वीर में हिमालय के ठीक उत्तर में दक्षिणी चीन की झीलें दिखाई गई हैं.

इस तस्वीर को ISS ने 258 मील की दूरी की परिक्रमा करते हुए लिया था जिसमें एवरेस्ट पर्वत माला दाईं ओर मध्य में है.

यह तस्वीर इम्जा त्सो झील की है. यब सबसे तेजी से बढ़ने वाली झीलों में से एक है क्योंकि यह पूर्वी नेपाल में इम्जा लोत्से शार ग्लेशियर के पिघले पानी से बनी हुई है.