14 मार्च 2025 को दुनिया ने पूर्ण चंद्र ग्रहण देखा जिसमें चंद्रमा पूरी तरह से लाल रंग से नहाया नजर आया.
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने भी 14 मार्च को लगे पूर्ण चंद्रग्रहण की तस्वीरें शेयर की हैं.
14 मार्च 2025 के शुरुआती घंटों के दौरान ओहियो के सैंडुस्की में नील आर्मस्ट्रांग टेस्ट फैसिलिटी में नासा के ग्लेन रिसर्च सेंटर में स्पेस एनवायरनमेंट कॉम्प्लेक्स के ऊपर कुछ ऐसा चंद्र ग्रहण दिखाई दिया.
ब्लू घोस्ट मिशन 1 के तहत लूनर लैंडर ने पांच बजे पृथ्वी को सूर्य को ढकते हुए देखा जिससे आकाश में 'डायमंड रिंग' प्रभाव नजर आया.
पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान पृथ्वी के वायुमंडल से छनकर आने वाली सूर्य की रोशनी की वजह से चंद्रमा लाल हो जाता है.
चंद्र ग्रहण तब होता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में आ जाते हैं और चंद्रमा पृथ्वी की छाया में चला जाता है.
पूर्ण चंद्र ग्रहण में पूरा चंद्रमा पृथ्वी की छाया के सबसे अंधेरे हिस्से में आता है जिसे अम्ब्रा कहा जाता है. इस दौरान चंद्रमा नारंगी-लाल दिखाई देता है जिसे ब्लड मून भा कहा जाता है.