स्पेस से कैसा दिखता है भारत-पाकिस्तान बॉर्डर? NASA ने दिखाया
Jaya Pandey
भारत की स्वतंत्रता और देश के बंटवारे के बाद से भारत-पाकिस्तान सीमा दोनों देशों के बीच कई युद्ध और संघर्ष देख चुका है.
भारत और पाकिस्तान के बीच का इंटरनेशनल बॉर्डर दुनिया के सबसे जटिल और खतरनाक सीमाओं में से एक है.
अमेरिका की पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विस के मुताबिक यह सीमा 2,900 किमी (1,800 मील) तक फैली हुई है और भारत द्वारा तेज रोशनी वाले बल्ब लगाने की वजह से रात में भी यह अंतरिक्ष से दिखाई देती है.
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की कुछ तस्वीरें शेयर करके दिखाया है कि आसमान से यह कैसा दिखाई देता है.
इस तस्वीर में भारत और पाकिस्तान के बीच की अंतरराष्ट्रीय सीमा देखी जा सकती है. पाकिस्तान और भारत के बीच यह घुमावदार सीमा सुरक्षा लाइटों से जगमगा रही है.
नासा की इस तस्वीर में हिमालय से दक्षिण-पूर्व की ओर देखने पर भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र दिखाई दे रहा है. दिन के उजाले में देखने पर यहां सिंधु घाटी के वनस्पतियों से भरे मोड़ दिखाई देते हैं.
नासा की 2010 में खींची गई इस तस्वीर में अरब सागर से थोड़ी दूर पर स्थित पाकिस्तान और भारत की सीमा से साथ समुद्र तट दिखाई दे रहा है.