Dec 10, 2024, 11:23 AM IST

NASA ने 7 तस्वीरों में दिखाई Eagle Nebula की खूबसूरत

Jaya Pandey

ईगल नेबुला तारों का एक युवा खुला समूह है जो धरती से 7000 प्रकाश वर्ष दूर सर्पेंस तारामंडल में स्थित है.

ब्रह्मांडीय धूल और गैस के ये विशाल कण मेसियर 16 या ईगल नेबुला के हृदय में स्थित हैं.

एम 16 में एक उत्सर्जन नेबुला जिसे आईसी 4703 और एक खुला तारा समूह जिसे एनजीसी 6611 के नाम से जाना जाता है, दोनों शामिल हैं.

इस तस्वीर में नीला रंग ऑक्सीजन को, लाल रंग सल्फर को और हरा रंग नाइट्रोजन और हाइड्रोजन को दर्शाता है.

हबल टेलीस्कोप द्वारा ली गई इस तस्वीर में सृजन स्तंभ दिखाई दे रहा है जो नेबुला के अंदर सक्रिय तारा निर्माण क्षेत्र का हिस्सा है और अपने पतले स्तंभों में नवजात तारों को छिपाए हुए है.

इन स्तंभों पर फ्रेम के ठीक बाहर स्थित युवा तारों के समूह से आने वाली तीखी पराबैंगनी रोशनी पड़ रही है.

नासा के स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप ने ईगल नेबुला की यह तस्वीर ली है जो इंफ्रारेड लाइट में अशांत बादलों और नवजात तारों को दर्शाता है.