NASA के इस तकनीक से कैसे बेहतर हो रहे कारों के ब्रेक?
Aditya Prakash
नासा के स्पेसक्राफ्ट में ब्रेक प्रणाली के लिए एक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है.
स्पेसक्राफ्ट के इंजन आदि के रोटर भार को कम किया जाता है, इसके लिए नासा विकिरण, फोर्स्ड कन्वेक्शन और ब्रेक रोटर की सतह पर हवा के प्रवाह का उपयोग करता है.
इस प्रणाली को रोटर तकनीक भी कहते हैं.
इंजीनियरों की ओर से उसे कारों का ब्रेक सिस्टम को बेहतर करने में इस्तेमाल किया जा रहा है.
कार में इस ब्रेक प्रणाली के इस्तेमाल का परिणाम काफी बढ़िया रहा है.
आज के समय में टेस्ला कार और मोटर जैसी वाहन बनाने वाली कंपनियां भी इस ब्रेक प्रणाली का उपयोग कर रही हैं.