अगर आप सोने-चांदी को दुनिया की सबसे महंगी धातु समझते हैं तो आप गलत हैं.
रोडियम एक चमकदार चांदी धातु है जो अपने ड्यूरिबिलटी, जंग रोधक क्षमता और धूमिल न होने के लिए जानी जाती है.
रोडियम प्लैटिनम और निकल खनन से मिलता है और इसकी सीमित आपूर्ति की वजह से इसकी कीमत आसमान छू रही है.
रोडियम का इस्तेमाल आभूषण, दर्पण और हाई टेक इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट और कारों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए कैटालिटिक कन्वर्टर की तरह किया जाता है.
दक्षिण अफ्रीका रोडियम का सबसे बड़ा आपूर्ति करने वाला देश है. इसके बाद रूस और कनाडा का नंबर आता है.
फिलहाल इसकी कीमत 20,000 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा तक पहुंच गई है जो इसे सबसे महंगी धातुओं में से एक बनाती है.