Apr 10, 2025, 11:57 AM IST

सिर्फ छिपकलियां ही नहीं ये 8 जानवर भी उगा सकते हैं अपने कटे अंग

Jaya Pandey

आज हम आपको उन 8 जानवरों से मिलाने जा रहे है जिनमें छिपकलियों की ही तरह अपने शरीर का अंग उगाने की अद्भुत क्षमता होती है. इनमें से कुछ तो अपना पूरा शरीर भी उगा लेते हैं. 

सैलामेंडर अपनी पूंछ गिरने के कुछ हफ्ते बाद दोबारा अपनी पूंछ उगा लेता है और इसका काम भी शुरू हो जाता है. इसकी कुछ प्रजातियों में अंग उगाने की क्षमता अधिक होती है.

एक्सोलोटल सैलामेंडर की जल में रहने वाली प्रजाति है जिनमें रिजनरेशन की असाधारण क्षमता होती है. यह त्वचा, हाथ-पैरों और शरीर के किसी भी दूसरे अंग को उगाने में सक्षम होती है.

शार्क भले ही अपने शरीर के बाकी हिस्सों को उगा नहीं सकता लेकिन यह अपने दांतों को अपने जीवनकाल में कभी भी उगा सकता है.

स्टारफिश न सिर्फ अपने अंगों को उगा सकती है बल्कि अपने कटे हुए अंगों से नया शरीर भी विकसित कर सकती है.

मैक्सिकन टेट्रा मछली नदी में रहती है और उनमें अपने दिल के ऊतकों को फिर से उगाने की क्षमता होती है.

गिरगिट अपने आसपास के वातावरण में छिपने की अपनी क्षमता के लिए जाना जाता है. ये अपनी पूंछ को भी दोबारा उगाने की क्षमता रखते हैं और अपनी क्षतिग्रस्त नसों और त्वचा को भी ठीक कर सकते हैं.

प्लैनेरियन एक ऐसा जीव है जिनमें खुद का पूरा शरीर उगाने की अद्भुत क्षमता होती है.

सी स्क्वर्ट भी अपनी रक्त वाहिका के छोटे से टुकड़े से अपने पूरे शरीर को पुनर्जीवित कर सकते हैं.