May 12, 2024, 01:35 PM IST

क्या आपने देखीं Pakistan के Mission Moon की तस्वीरें?

Jaya Pandey

पाकिस्तान चीन के साथ मिलकर अपने मिशन मून पर काम कर रहा है. पाकिस्तान के लूनर ऑर्बिटर  iCUBE-Q ने चांद की कक्षा से चांद और सूर्य की पहली तस्वीरें भेजी हैं.

iCUBE-Q आर्बिटर को पाकिस्तान के इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस टेक्नॉलजी (SIT) और चीन की शंघाई यूनिवर्सिटी की पहल पर 3 मई को Chang'e-6 स्पेसक्राफ्ट से लॉन्च किया गया था.

इस मून मिशन में पाकिस्तान चांद के दूर वाले हिस्से से सैंपल्स इकट्ठा करके धरती तक पहुंचाएगा. पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी डॉन के मुताबिक यह जून के शुरुआती दिनों में चांद की सतह पर लैंड करेगा.

चीन की मदद से पाकिस्तान ने यह मून मिशन 3 मई को लॉन्च किया था और 8 मई को चीनी स्पेसक्राफ्ट Chang'e-6 के साथ पाकिस्तानी लूनर ऑर्बिटर  iCUBE-Q ने भी चांद की कक्षा में प्रवेश कर लिया है.

पाकिस्तानी एजेंसी के मुताबिक iCUBE-Q के पास चांद की सतह की तस्वीरें लेने के लिए 2 ऑप्टिकल  कैमरा हैं. यह मॉड्यूल क्यूब सैटेलाइट या क्यूबसैट है जिसकी विशेषता उसका छोटा आकार और क्यूबिक डिजाइन है.

इस ऑर्बिटर को 7 किलो वाले 1 मेगापिक्सल कैमरे के साथ तैयार किया गया है जो -100 डिग्री सेल्सियस जैसे प्रतिकूल तापमान में भी काम करने में सक्षम है. यह पाकिस्तानी ऑर्बिटर 3 से 6 महीने तक चांद के चक्कर लगाएगा और तस्वीरें और सैंपल्स धरती तक पहुंचाएगा.