Apr 1, 2025, 11:00 AM IST

अंतरिक्ष में लाल मकड़ी? NASA ने दिखाई तस्वीर

Jaya Pandey

नासा ने रेड स्पाइडर नेबुला की तस्वीरें शेयर की हैं जो अंतरिक्ष में किसी लाल मकड़ी की तरह दिखाई दे रही है.

रेड स्पाइडर नेबुला धनु तारामंडल में स्थित है जो पृथ्वी से लगभग 3000 प्रकाश वर्ष दूर है.

इस नेबुला में नारंगी रंग की गर्म गैस गुलाबी केंद्र को घेरे हुए है दो मकड़ी के घुमावदार पैरों के समान दिखाई देता है.

ब्रह्मांड के सबसे गर्म तारों में से एक के लिए जाने जाने वाले इस नेबुला का तापमान 250,000 डिग्री सेल्सियस तक होता है.

नासा की हबल स्पेस टेलिस्कोप ने रेड स्पाइडर नेबुला की तस्वीरें खींची हैं जिनमें इसका लाल रंग और मकड़ी जैसी संरचना दिखाई दे रहा है.

रेड स्पाइडर नेबुला को एनजीसी 6537 के नाम से भी जाना जाता है जिसकी खोज 15 जुलाई 1882 को अमेरिकी एस्ट्रोनॉट एडवर्ड पिकरिंग ने किया था.

रेड स्पाइडर नेबुला की शक्तिशाली तारकीय हवाएं 100 अरब किलोमीटर यानी 62.4 अरब मील ऊंची लहरें पैदा करती हैं.