Apr 3, 2025, 08:02 PM IST

रॉयल बंगाल टाइगर या व्हाइट टाइगर, कौन है ज्यादा ताकतवर?

Rahish Khan

अगर आप जंगल के सबसे खतरनाक जानवर के बारे में पूछेंगे तो जहन में सबसे पहला नाम टाइगर का आएगा.

शेरों के मुकाबले बाघों में अधिक मांसपेशियां होती हैं. जिसकी वजह उनकी ताकत और रफ्तार अधिक होती है.

पृथ्वी पर टाइगर की कई प्रकार की प्रजातियां मौजूद हैं. इनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर रॉयल बंगाल टाइगर और व्हाइट टाइगर होते हैं.

अगर इनकी ताकत की बात की जाए तो रॉयल बंगाल टाइगर बहुत स्टॉन्ग माना जाता है. बंगाल टाइगर की बाइट फोर्स 1050 PSI होता है.

रॉयल बंगाल टाइगर का जबड़ा इतना मजबूत होता है कि एक बार किसी शिकार को पकड़ लिया तो उसकी हड्डियों का कचूमर बना देता है.

इसके बड़े और तीखे दांत होते हैं. साथ ही मजबूत जबड़ा भी इस तरह होता है कि बड़े शिकार को पकड़ने और उसे नीचे गिराने में आसानी हो.

वहीं, व्हाइट टाइगर यानि साइबेरियाई टाइगर की बात करें तो इसका बाइट फोर्स 950 PSI होता है. यह अपने खूबसूरत शरीर के बनावट के लिए भी जाना जाता है.

व्हाइट टाइगर 60-80 किलोमीटर रफ्तार से दौड़ सकता है. वहीं रॉयल बंगाल टाइगर 70-90 km की रफ्तार दौड़ सकता है.