Mar 18, 2025, 11:48 PM IST
सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में अपने साथ कौन से भगवान की मूर्ति लेकर गई थीं?
Rahish Khan
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष से वापस पृथ्वी पर लौट रही हैं. उनकी वापसी 9 महीने बाद हो रही है.
सुनीता विलियम्स 5 जून 2024 को केप कैनवेरल से अंतरिक्ष पहुंची थीं. इस दौरान वह अपने साथ एक खास चीज लेकर गई थीं.
उनकी चचेरी बहन फाल्गुनी पांड्या इसके बारे में खुलासा किया है. फाल्गुनी ने सुनीता की वापसी को लेकर न्यूजर्सी को इंटरव्यू दिया.
उन्होंने बताया, 'जब सुनीता विलियम्स स्पेस के लिए रवाना हुईं तो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में अपने साथ गणेश की मूर्ति लेकर गई थीं.
उन्होंने मुझे इंटरनेशनल स्पेस सेंटर पर उड़ते समय गणेशजी की एक तस्वीर साझा की थी. फाल्गुनी ने बताया कि सुनीता को भारतीय खाना बहुत पसंद है.
फाल्गुनी ने कहा कि सुनीता विलियम्स का गुजरात से गहरा तालुक है. हमारा पूर्वज गुजरात के मेहसाणा स्थित झूलासन गांव के रहने वाले हैं.
सुनीता की वापसी की खबर सुनते ही झूलासन के लोग दिवाली जैसा उत्सव और पूजा-पाठ में लगे हैं.
Next:
ये 5 गंदी आदतें पाई-पाई का बना देती हैं मोहताज
Click To More..