May 19, 2024, 10:38 AM IST

समुद्र की सबसे गहरी जगह कहां है?

Jaya Pandey

समुद्र अपने आप में ना जानें कितने राज छुपाए बैठा है. इसके पूरे रहस्य के बारे में वैज्ञानिक आज तक पता नहीं लगा पाए हैं.

अगर गहराई की बात करें तो समुद्र माउंट एवरेस्ट से भी ज्यादा गहरा है. समुद्र की जिस सबसे ज्यादा गहरी जगह को अब तक खोजा जा चुका है, वह प्रशांत महासागर में स्थित मारियाना ट्रेंच है. 

मारियाना ट्रेंच हवाई और फिलीपींस के बीच गुआम द्वीप के पास स्थित है. यह इतना गहरा है कि यहां सूरज की रोशनी तक नहीं पहुंच पाती. यह समुद्र की सतह से करीब 11,034 मीटर नीचे माना जाता है.

मारियाना ट्रेंच के दक्षिणी छोर में स्थित चैलेंजर डीप को समुद्र का सबसे गहरा बिंदु माना जाता है. वहीं मारियाना ट्रेंच में ही स्थित सिरेना डीप को दूसरा सबसे गहरा बिंदु माना जाता है.

साल 2009 में  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने मारियाना ट्रेंच को नेशनल मॉन्यूमेंट घोषित किया था.

लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक यहां मिलने वाले सबसे सामान्य जीव में जेनोफाइफोर्स, एंफिपड्स और छोटे सी ककम्बर्स पाए जाते हैं.

समुद्र के इस जगह की खोज 1875 में HMS Challenger ने ध्वनि उपकरणों की मदद से की थी. अब तक यहां सिर्फ 3 लोग ही पहुंच पाए हैं.