Feb 10, 2025, 12:20 PM IST

'कंकाल' फूल जो सर्दियों में हो जाता है Transparent

Jaya Pandey

कंकाल फूल का पौधा ऐसा पौधा है जिसमें एक अद्भुत रहस्य छिपा हुई है. इसकी नाजुक पंखुड़ियां गीली होने पर पारदर्शी हो जाती है.

यह पौधा प्रकृति की छिपी हुई कलात्मकता को उजागर करता है. इस पौधे का साइंटिफिक नाम डिफाइलिया ग्रेई है. 

यह दुर्लभ पौधा ठंडे, नम पर्वतीय क्षेत्रों में उगता है जो वन भूमि में जादू का स्पर्श जोड़ता है.

जब बारिश होती है तब इस फूल की पंखुड़ियां अपना सफेद रंग खो देती हैं और पारदर्शी बन जाती हैं.

इस फूल की पंखुड़ियों में अनोखी कोशिका संरचना होती है जो पानी को सोखती है जिससे प्रकाश इससे आर-पार हो जाता है और कांच जैसा स्वरूप बनता है.

ये फूल वसंत के अंत से लेकर गर्मियों के शुरुआत तक खिलते हैं और बेहद नाजुक होते हैं और किसी भी शख्स का मन मोह लेते हैं.

ये फूल न सिर्फ सुंदर दिखते हैं बल्कि इकोसिस्टम के लिए भी अहम भूमिका निभाते हैं. ये  तितलियों और मधुमक्खियों को भोजन भी उपलब्ध करवाते हैं.