Mar 26, 2025, 10:49 AM IST

दुनिया का सबसे जहरीला बिच्छू, डंक मारने के कुछ सेकेंड में काम तमाम

Jaya Pandey

डेथस्टॉकर को दुनिया का सबसे जहरीला बिच्छू माना जाता है. यह बिच्छू उत्तरी अमेरिका से लेकर मध्य पूर्व तक पाया जाता है.

डेथस्टॉकर बिच्छू का विष न्यूरोटॉक्सिन होता है यानी यह शरीर के नर्वस सिस्टम पर असर डालता है.

ये बिच्छू अधिकतर छोटे होते हैं और आमतौर पर इनकी लंबाई 30-77 मिलीमीटर यानी 1.2 से 3.0 इंच तक होता है.

ये अक्सर शुष्क और रेगिस्तानी वातावरण में पाए जाते हैं और छोटे बिलों या पत्थरों के नीचे छिपे रहते हैं.

डेथस्टॉकर के डंक से लकवा हो सकता है. इसके विष के उपचार के लिए बड़ी मात्रा में एंटीवेनम की जरूरत पड़ती है.

अक्सर अपने शिकार को पकड़ने के लिए यह बिच्छू अपने जहर का इस्तेमाल करता है. इसके डंक से या तो शिकार मर जाता है या स्थिर हो जाता है.

इसके डंक मारने में दिल की धड़कन बढ़ना, ऐंठन, बुखार, फेफड़ों और ब्रोन्किओल में तरल पदार्थ का स्राव बढ़ जाने जैसे लक्षण शामिल होते हैं.