Jun 4, 2025, 01:03 PM IST

इंसानों से बात करने में माहिर होते हैं ये 5 पक्षी

Jaya Pandey

वैसे तो बोलने वाले तोते लोगों का ध्यान खींचने में माहिर होते हैं लेकिन कुछ और पक्षी भी हैं जो इंसानों की भाषा की नकल करने में माहिर होते हैं.

आज हम आपको 5 ऐसे पक्षियों से मिलवाने जा रहे हैं जो शब्दों और वाक्यों को तेजी से सीखकर नकल करते हैं और उन्होंने इंसानों से बातचीत करना पसंद होता है.

मैना- मैना काफी सामाजिक और बुद्धिमान पक्षी है जो शब्दों और ध्वनियों की नकल करने में माहिर होती है.

बुडगेरिगर (बुडगी)- बुडगेरिगर भी बेहद बुद्धिमान और सामाजिक पक्षी हैं. ये शब्दों, वाक्यों और धुनों के साथ बहुत सारी शब्दावली सीखने में माहिर होते हैं.

कॉकटू- कॉकटू भी वाक्यों को सीखने में माहिर होते हैं जिसे वे लोगों का ध्यान खींचने के लिए बोलते हैं. ये काफी सामाजिक पक्षी हैं और उन्हें अकेले रहना बिलकुल नहीं पसंद.

इक्लेक्टस- इक्लेक्टस तोते अपने बाकी तोतों की अपेक्षा काफी सौम्य होते हैं.  नर इक्लेक्टस तोते को मादा इक्लेक्टस तोते की तुलना में प्रशिक्षित करना थोड़ा आसान होता है.

कॉकटिल बर्ड- कॉकटिल का स्वभाव बेहद कोमल और मिलनसार होता है. अगर इन्हें ट्रेनिंग दी जाए तो ये 250 शब्द सीख सकते हैं.