May 21, 2024, 02:22 PM IST

ये हैं धरती के 7 सबसे पुराने जानवर, अबतक हैं जिंदा

Jaya Pandey

आज हम आपको दुनिया की उन प्रजातियों से मिलाने जा रहे हैं जो करोड़ों साल से धरती पर हैं और आज भी जिंदा हैं.

खारे पानी में रहने वाला हॉर्सशू क्रैब 45 करोड़ साल से जिंदा है. इसके अनोखे ब्लू ब्लड की वजह से इसका इस्तेमाल मेडिकल रिसर्च में किया जाता है.

नॉटिलस बिलकुल घोंघे जैसा दिखता है और करोड़ों सालों से समुद्र के अंदर पाया जाता है.

5.5 करोड़ साल से मगरमच्छ धरती पर मौजूद है और यह पानी और जमीन दोनों जगह जिंदा रह सकता है.

बिना जबड़ों वाली इस साफ पानी में रहने वाली मछली को लेम्प्रे के नाम से जाना जाता है. यह 26 करोड़ साल से धरती पर मौजूद है.

गहरे समुद्र में रहने वाली गोबलिन शार्क 12 करोड़ साल से धरती पर रह रही है. इसके जबड़े की बनावट इसे दूसरे शार्क से अलग बनाती है.

 ड्रैगनफ्लाई को करीब 32 करोड़ साल से धरती पर देखा जा रहा है. ये आसमान में उड़ने और शिकार करने माहिर होते हैं.

जेलीफिश करीब 60 से 70 करोड़ साल से धरती पर रह रही है. यह साफ और खारे दोनों तरह के पानी के स्रोतों में पाई जाती है.