Jun 11, 2024, 09:47 AM IST

वो 8 जानवर जिन्हें अकेले रहना पसंद है

Jaya Pandey

लकड़बग्घा और हाथी जैसे जानवर झुंड में रहना पसंद करते हैं, वहीं कुछ ऐसे जानवर भी हैं जिन्हें एकांत में रहना पसंद है. हम आपको ऐसे ही 8 जानवरों से मिलाने जा रहे हैं.

बाघ अकेले रहना पसंद करते हैं और जंगलों के बड़े इलाकों पर कब्जा करके एकांत में रहते हैं. हर बाघ का अपना एक निश्चित दायरा होता है.

हिम तेंदुआ जंगली बिल्लियों के परिवार से आता है. इसे हम इंसान कभी-कभार ही देख पाते हैं क्योंकि ये अकेले में रहना पसंद करते हैं.

ध्रुवीय भालू सबसे बड़ा स्थलीय मांसाहारी जीव हैं. यह स्वभाव से एकाकी होता है और अपना अधिकांश जीवन अकेले ही बिताता है. 

तेंदुए रात्रिचर होते हैं और शिकार करने के लिए इसकी चपलता देखते ही बनती है. यह भी अधिकतर समय अकेले में ही बिताते हैं.

कोआला ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले एकांतप्रिय जानवर हैं. वे अपना ज़्यादातर जीवन अकेले यूकेलिप्टस के पेड़ों पर बिताता है.

प्लैटिपस अंडे देने वाले स्तनधारी जीव हैं और स्वभाव से एकाकी होता है. यह अपना ज़्यादातर समय पानी में शिकार करते हुए बिताते हैं.

स्लॉथ को भी दोस्त बनाने में बिलकुल दिलचस्पी नहीं होती. ये धीमी गति से चलने वाले स्तनधारी जीव अपनी अधिकतर जीव पेड़ों पर उल्टा लटके हुए बिताते हैं.