Oct 20, 2024, 02:24 PM IST

इंसानों को इस चीज से लगता है सबसे ज्यादा डर

Anamika Mishra

हर इंसान को किसी न किसी चीज से डर जरूर लगता है.

हर व्यक्ति के डर का कारण अलग-अलग होता है.

आइए जानते हैं इंसानों के अंदर सबसे ज्यादा डर किस चीज का होता है.

किसी व्यक्ति को अंधेरे से डर लगता है. ऐसे ही डर लगने के कई अलग अलग कारण हो सकते हैं.

कोई इंसान ऊंचाई से डरता है तो वहीं, कोई इंसान पानी से डरता है.

कई इंसान तेज आवाज और अकेलेपन से भी डरते हैं.

व्यक्ति के दिमाग में दो तरह के सर्किट मौजूद होते हैं, जिससे इंसान को डर महसूस होता है.

ज्यादातर डर लगने पर इंसान के शरीर में एक विशेष तरह के हॉर्मोन एक्टिवेट हो जाते हैं. 

ज्यादा डर लगने की वजह से कई बार लोगों को हार्ट अटैक भी आ सकता है.