Mar 28, 2025, 08:35 PM IST

आंखें बंद करके भी देख सकती है यह चिड़िया

Jaya Pandey

मध्य और दक्षिण अमेरिका में एक रहस्यमयी चिड़िया पाई जाती है जिसमें अपनी आंखें बंद करके देखने की क्षमता होती है.

इस पक्षी का नाम Great Potoo है जिसके भूरे पंख इसे पेड़ों की शाखाओं में अच्छी तरह छिपने में मदद करते हैं. 

यह पक्षी रात में अपनी बड़ी उल्लू जैसी आंखों की मदद से शिकार करता है. यह उड़ते हुए कीड़ों, चमगादड़ों और छोटे पक्षियों को अपना शिकार बनाता है.

इसकी ऊंचाई 24 इंच और पंखों को फैलाव लगभग 28 इंच तक होता है. इसके शरीर का रंग पेड़ों की छाल जैसा होता है.

Great Potoo की पलकों में छेद होने की वजह से आंखें बंद होने पर भी इसे प्रकाश और हलचल का पता चल जाता है और सोते वक्त भी उसे शिकार और शिकारियों के बारे में मालूम रहता है.

इस पक्षी का एक ही पार्टनर होता है और यह जीवनभर उसके साथ रहता है. अंडे सेने से लेकर बच्चों को पालने तक की जिम्मेदारी नर और मादा आपस में बांटकर करते हैं.

रिसर्चर्स का अनुमान है कि ग्रेट पोटू लगभग 12 से 14 साल तक जीवित रहते हैं लेकिन इसके गुप्त व्यवहार के कारण इनके जीवनकाल के बारे में जानना आसान नहीं है.