Feb 1, 2025, 01:17 PM IST
पलक झपकते ही नर से मादा बन जाती है यह मछली
Jaya Pandey
क्लाउनफिश एक ऐसा अद्भुत जीव है जो अपना लिंग बदलने में माहिर होता है. लेकिन क्या आप जानते है कि आखिर ऐसा होता कैसे है?
क्लाउनफिश नर के रूप में पैदा होता है फिर मादा में बदल जाता है. इससे उन्हें अपने समूह में होने वाले बदलावों के अनुकूल ढलने में मदद मिलती है.
क्लाउनफिश सामाजिक कारणों से अपना लिंग बदलते हैं. जब कोई मादा घर छोड़ देती है तो नर में शारीरिक परिवर्तन शुरू हो जाते हैं.
किसी समूह में सबसे बड़ी क्लाउनफिश आमतौर पर मादा होती है. वह पूरे समूह को स्थिर रखती है.
हालांकि जब क्लाउनफिश एक बार लिंग बदल लेती है तो वह दोबारा बदल नहीं सकती. यह एक एकतरफा प्रक्रिया है.
क्लाउनफिश में लिंग परिवर्तन के दौरान हार्मोन का स्तर बदल जाता है. टेस्टोस्टेरोन कम हो जाता है और एस्ट्रोजन बढ़ जाता है.
क्लाउनफिश का लिंग परिवर्तन उन्हें जीवित रहने और पनपने में मदद करता है. यह एक ऐसी विशेषता है जो वैज्ञानिकों और एक्वेरियम के शौकीनों को आकर्षित करती है.
Next:
मरकर फिर से जिंदा हो जाती है यह मछली, जानें कैसे मिलता है नया शरीर
Click To More..