Jan 2, 2025, 11:35 PM IST

वो 5 जीव जो दिखने में खतरनाक, लेकिन होते हैं मासूम

Rahish Khan

पृथ्वी पर 87 लाख से ज्यादा जीव-जंतु मौजूद हैं. जबकि काफी जीवों की पहचान अभी बाकी है.

इन जीवों में कुछ तो ऐसे हैं, जो दिखने में बहुत खतरनाक लगते हैं लेकिन होते मासूम हैं.

पिशाच चमगादड़ का चेहरा देखकर ऐसा लगता है कि यह खून चूस लेगा, लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है.

हालांकि, वैंपायर बैट के अंदर रेबीज के वायरस जरूर हो सकता है. लेकिन यह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते.

व्हिप स्कॉर्पियन्स को देखकर लोग डर जाते हैं, लेकिन यह इंसानों के लिए खतरनाक नहीं होती है.

सैंड टाइगर शार्क के दातों को देखकर अच्छे-अच्छे की हवा टाइट हो जाती है, लेकिन यह घातक हमला नहीं करती.

Sand Tiger Shark के जबड़े इतने मजबूत नहीं होती कि वह किसी को नुकसान पहुंचा सके.

Camel crickets यानी ऊंट झींगुर दिखने में खतरनाक लगता है, लेकिन न काटता और न ही इसके अंदर जहर होता है.